इस फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द उत्तराखंड आयेगें अमिताभ बच्चन, 38 दिन तक इन लोकेशन में होगी शूटिंग…….

0
1032

देहरादून- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन देहरादून के कई क्षेत्रों में जल्द 38 दिन तक शूटिंग करेंगे। इसी कडी मे उनकी आने वाली फिल्म ‘महान रू द ग्रेट मैन’ की शूटिंग के लिए दून पहुंची टीम ने रविवार को कई जगहों की लोकेशन  तलाश की। बता दें कि अमिताभ की तमिल फिल्म का नाम पहले ‘उयारनधा मनिधन’ रखने की चर्चा थी। वहीं अब लोकेशन तलाशने आई टीम ने नए नाम का खुलासा कर दिया है। हालांकि अभी इस नाम पर भी अंतिम मुहर नहीं लगी है। पर्पल बुल एंटरटेनमेंट की तकनीकी और प्रोडक्शन टीम ने उनकी आने वाली फिल्म ‘महान’ की शूटिंग के लिए देहरादून और अन्य जिलों में सर्वेक्षण किया।  निर्माता प्रकाश भट्ट ने मालदेवता, रानीपोखरी, कैंप्टीफॉल, थानो और मसूरी सहित कई जगहों का सर्वे किया। शूटिंग की जगह के मानदंड पूछे जाने पर प्रकाश भट्ट ने कहा कि हमारी टीम को उत्तराखंड की कुछ लोकेशन पसंद आई है। हम उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए उत्साहित हैं। हमारी तकनीकी टीम प्रोडक्शन व्यवहार्यता को देखने के लिए चुने गए स्थानों को स्कैन करेगी। भट्ट ने एसजे सूर्या, निर्देशक टी तमिलवन और सुजय शंकरवार के साथ मिलकर शूटिंग के लिए सर्वेक्षण किया। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभाएंगे। हाल ही में इस फिल्म को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने से भी मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here