इस पौधे को घर में लगते ही होने लगेगी धन की वर्षा , घर में सदा रहेगा माँ लक्ष्मी का वास !!

0
6817

देहरादून : धार्मिक और वज्ञानिक दोनों ही रूपों में प्राकर्तिक धरोहर का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व होता है.वही अगर ज्योतिष की माने तो कुछ पेड़ पौधे हमारे जीवन में सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक असर डालते है. ज्योतिष के अनुसार अगर ये कुछ पेड़ घर में या घर के आसपास लगाये जाये तो ये हमारे लिए काफी शुभ होते है. अगर आप इस पौधे को लगा लेंगे तो आपका घर भि सुख सुविधाओं से भर जाएगा।

ज्योतिष के अनुसार आपके घर में कोई भी दिक्कत या बुरी शक्ति नहीं आएगी। आपने देखा होगा जिस भी घर में यह पौधा लगा होता है उस घर में किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आती है और वह घर धन-संपति से भरा रहता है । इस पौधे का नाम है मोरपंखी पौधा।

शास्त्रों की मने तो इस पौधे को हमेशा जोड़े में ही लगाना चाहिए कभी भी अकेले इस पौधे को न लगाये। यह पौधा घर के मुख्य द्वार के आमने-सामने लगाना चाहिए यानी मुख्य द्वार के दोनों सिरों पर। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा इस तरह से लगे होते हो उस घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है और किसी भी तरह की विपत्ति कष्ट दुख पीड़ा नहीं आती है।

जिस भी घर मे यह पौधा लगा होता है उस घर में कभी पैसों की किल्लत नहीं होती । यह पौधा जिस घर में लगा होता है वह ज्यादातर अमीरों के घर होते हैं। जहा ये पौधा हो इस जगह पर नियमित जल देते रहना चाहिए। कभी भी यह पौधा सुखना नहीं चाहिए और अगर सूख भी गया हो तो उस जगह पर नया पौधा लगा देना चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here