सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए ऐसे उपाय अपनाए जाए।
भगवान श्रीकृष्ण भारतीय जनमानस के बीच कर्म के साथ ही प्रेम और आनंद की प्रतिमूर्ति माने जाते हैं। इसलिए बंशी बजाते भगवान श्रीकृष्ण की राधा के साथ मूर्ति को घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाना रिश्तों में प्रेम बढ़ाने वाला माना गया है।
इस तस्वीर में कुछ और विशेषता भी होनी चाहिए। जैसे राधा और कृष्ण किसी बगीचे में खड़े हों और उनके आस-पास तस्वीर में मोर भी शामिल हो। फेंगशुई के नियमानुसार ऐसी तस्वीर परिवार और संबंधों की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है।
क्योंकि फेंगशुई में जहां बंसी का उपयोग घर के बीम और गार्डर का दोष मिटाने में भी उपयोग किया जाता है, वहीं इसकी मधुर ध्वनि सकारात्मक ध्वनि तरंगों का संचार करने वाली होती है। भगवान श्रीकृष्ण और राधा की तस्वीर ईश्वर और भक्ति का प्रतीक है।