इमोशनल ड्रामें के बाद अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन वापस ले लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शिवपाल यादव ने दी।
सुबह हुई बैठक में अखिलेश का शक्ति परीक्षण तो उनके घर पहुंचे विधायकों ने दिखा ही दिया था। उसके बाद शिवपाल यादव ने घामासान के खात्में की बात बताते हुए कहा कि नेता जी के कहने पर सीएम अखिलेश और रामगोपाल यादव का निश्कासन वापस ले लिया है। शिवपाल ने यह भी बताया कि पूरा सपा परिवार एक साथ है और 2017 में सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेगें और जीतेंगे।