इन मांगों के चलते रोडवेज कर्मचारी आठ दिसंबर से करेगें कार्य बहिष्कार…..

देहरादून- अपनी कई मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने आठ दिसंबर से कार्यबहिष्कार का एलान कर दिया है। परिषद की पर्वतीय डिपो शाखा की ओर से सहायक महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में मांगों के निराकरण को लेकर सात दिसंबर तक का समय दिया गया है। परिषद के शाखा अध्यक्ष कलम सिंह तोमर और मंत्रीबृजपाल सिंह सैनी की ओर से दिए ज्ञापन में हर माह का वेतन पहली तारीख को देने की मांग की गई। वर्तमान में रोडवेज में दो-दो माह का वेतन लंबित चल रहा है। ऐसे में कर्मियों के परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे। इतना ही नहीं सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित देयकों का भुगतान भी नहीं हो रहा। वहीं कार्यशाला में स्पेयर्स पार्ट्स की कमी लगातार बनी है और सभी बसें ऑनरोड नहीं हो पा रही हैं। यही नहीं टिकट मशीनों के सर्वर में रोजाना आ रही खराबी का खामियाजा परिचालकों को भुगतना पड़ता है। ऐसी कई समस्याओं और मांगों को लेकर परिषद ने आंदोलन करने का एलान किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here