इन फिल्मो में हुआ था रियल सेक्स, जानिए कौन सी है ये फ़िल्में

फ़िल्मी दूनिया का नाम सुनते ही हर किसी के मन में तमाम तरह के फ़िल्मी सीन के साथ साथ यहाँ के जानदार हीरो हिरोइन के चेहरे सामने आने लगते हैं कोई अपने को किसी का फैन बताता है तो कोई किसी को. हर किसी का एक अलग अंदाज होता है. इस इंडस्ट्रीज का नाम आते ही सब सपनो की दुनिया में खोने लगते हैं.

लोग किसी फिल्म को किसी ख़ास वजह से भी याद रखते हैं. आजकल तो इन फिल्मो में बोल्ड सीन्स की भी भरमार आ गई है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि कई ऐसी फिल्मे हैं जिसमे फिल्माए गए सेक्स सीन्स बिलकुल असली हैं. जी हाँ इन फिल्मो में नायक और नायिका ने रियल सेक्स किया हैं .

१- Love

एक फ्रेंच मूवी है इस फिल्म में बहुत सारे सेक्स सीन्स हैं और सभी सेक्स सीन असली हैं।

 

 

२- In The Realm Of Senses

ये एक जापानी फिल्म है इसकी कहानी एक साइको किलर पर आधारित है जो अपने पार्टनर साथ सेक्स करके उसका गला दबा के मार देती है। इस फ़िल्म के सेक्स सीन असली हैं।

 

३- Shortbus –

ये एक अमेरिकन फ़िल्म है जिसमे काफी कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में भी काफी सेक्स सीन थे इस फ़िल्म को कॉमेडी फ़िल्म कहना सही नही होगा। सेक्स कॉमेडी इस फ़िल्म के लिए सही रहेगा।

४- Scarlet Diva-

 

यह फ़िल्म इटली की फ़ेमस एक्ट्रेस और फ़िल्म मेकर Asia Argento की बायोग्राफ़ी पर बनी और इस फ़िल्म में Anna Batista ने अपना रोल बेहतरीन निभाया था।

५- Pink Flamingos

 

1972 में बनी अमेरिकन फ़िल्म “Pink Flamingos” में काफी हॉट सीन थे जिस कारण इस फ़िल्म पर रोक लग गयी थी।

६-Chatrak

सिर्फ विदेशों में ही नही भारत देश में भी ऐसी फ़िल्म है। “Chatrak” एक बंगाली फ़िल्म थी जिसमे फ़िल्म की लीड अनुबत्रा बासु ने एक सीन में सच में सेक्स किया है।

७-Gandu

 

इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज नही होने दिया क्योंकि इसमें काफी सेक्स सीन थे। अगर इन सीन को फिल्म से हटा दिया जाता तो इस फ़िल्म का कोई मतलब न रह पाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here