उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार किया ये गाना सोशल मिडिया में खूब धूम मचा रहा है, कम संसाधनों के बावजूद इन कलाकारों ने द्वारा तैयार किया “चैता की चैतवाली ओर नया अन्दाज माँ ” का भजन के बाद हिंदी और गढ़वाली गानो को इस तरह रिमिक्स किया देखने वाले भी इनकी कलाकारी की दाद दे रहे है।