रियो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली पीवी सिंधू, साक्षी मलिक को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन दोनों के अलावा ओलंपिक में शानदार खेल दिखाने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी ये सम्मान दिया जाएगा.
पिस्टल निशानेबाज जीतू राय जीतू राय को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पहला मौका है जब चार खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न का पुरस्कार मिलेगा.
खेल मंत्रालय ने जीतू और दीपा के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी, साक्षी का नाम कांस्य पदक और सिंधु का नाम रजत पदक जीतने के बाद इस लिस्ट में शामिल किया गया.