देहरादून- देहरादून में सात व आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाली इन्वेस्र्ट्स समिट का पूरा कार्यक्रम फाइनल कर लिया गया है। समिट के दौरान दो दिनों में 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें पर्यटन, ढांचागत सुविधा, निर्माण, फिल्म उद्योग, कृषि, औद्यानिकी, स्वास्थ्य, वेलनेस, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विषयों पर विशेषज्ञ विचार रखेंगे। हर सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अथवा विषय विशेषज्ञ करेंगे। इन्वेस्टर्स समिट के लिए कार्यक्रम स्थल में थीम पवेलियन बनाया गया है। इसमें 70 पांडाल लगाए गए हैं। इन पांडाल में उत्तराखंड के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सीआइआइ के डीजी चंद्रजीत बैनर्जी, जापान व चेक गणराज्य के राजदूत तथा सिंगापुर के मंत्री एस ईश्वरन के अलावा तमाम नामी उद्योगपतियों का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से रवानगी के बाद तकनीकी सत्र शुरू होंगे। पहले चरण में निर्माण, पर्यटन, ढांचागत सुविधा व चेक गणराज्य के चार सत्र होंगे। यह सत्र सामानांतर रूप से अलग-अलग हॉल में चलाए जाएंगे। चेक गणराज्य के सत्र में वहां के राजदूत मिलान होवरका और चेक गणराज्य के वित्त मामलों के प्रथम सचिव मिलान टोस संबोधित करेंगे। दूसरे चरण में फिल्म, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और जापान का सत्र होगा। जापान के सत्र में वहां के राजदूत कैंजी हिरामात्सु के अलावा जापानी प्रतिनिधिमंडल के तोरू उमाची, तकाशी व सूची उमेकी भी निवेशकों को संबोधित करेंगे। शाम को सभी निवेशक ऋषिकेश जाएंगे, जहां प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौड़वाल गंगा आरती की प्रस्तुति देंगी। समिट के दूसरे दिन यानी सोमवार आठ अक्टूबर को सुबह तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इनमें कृषि और औद्यानिकी, स्वास्थ्य और वेलनेस तथा एमएसएमई व सीआइआइ के सत्र समानांतर रूप से चलाए जाएंगे। अपराह्न को दूसरे चरण में शिक्षा व स्टार्ट अप विषय पर विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। दोपहर बाद समापन सत्र आयोजित किया जाएगा। 1600 लोगों के आने की संभावना इस समिट में सरकार 1600 उद्योगपतियों व उनके प्रतिनिधियों के आने की संभावना जता रही है। सरकार की ओर से इन सभी प्रतिनिधियों के खाने की व्यवस्था की गई है।यह अपने रहने की व्यवस्था स्वयं करेंगे। 12 कमरे किए गए हैं तैयार आयोजन स्थल पर 12 कमरे तैयार किए गए हैं। यहां उद्योगपति विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर निवेश के संबंध में, मसलन भूमि की उपलब्धता, संबंधित उद्योग के संबंध में जानकारी आदि पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में पहला इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। इस समिट में 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक अपनी भागीदारी निभाएंगे। राज्य में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि हॉस्पिटेलिटी, टूरिज्म, योगा, सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी निवेश लाने की कोशिश होगी। इससे तराई के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।