आसमानी आतिशवादीः आज रात से दिखेगी आसमान में जलती उल्काए

0
6471

night-sky-high

नैनीताल। टूटते तारे से जितनी भी इच्छाए पूरी करवानी है, मांग लीजिए। आज आसमान में कई टूटते तारे दिखयी देगे। ये अद्भुत नजारा कभी कभी ही देखने को मिलता है। जी हां आज रात को एक घंटें में एक साथ कई तारों को टूटते हुए देखा जा सकता है। अगर खगोलीय भाषा में कहे तो 11 अगस्त से 13 अगस्त तक उल्कावृष्टि को कोरी आंखो से देख पांएगे। जिसमें एक घंटे में 200 तक जलती उल्काओं को देखने का अवसर मिल पाएगा। पार्शिड्स मेटियोर शॉवर के नाम से परिचित ये घटना चरम पर होने वाली है।
खगोलविदों का मानना है कि एक घंटे में करीबव 200 उल्कापात नजर आएंगे। जिन्हें आसमान से जमीन की ओर आते हुए देखा जाएगा। इस नजारे को रात दस बजे के आद उत्तर पूर्व दिशा में देखा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here