आवारा पशु और जंगली जानवरों को रोकने के संबंध में होगी सीएम से बात: सौरभ बहुगुणा

देहरादून – कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज देहरादून विधानसभा में अपने विभागों की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने पशुपालन विभाग कौशल विकास व गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा स्ट्रे कैटल को लेकर जो समस्या प्रदेश में आ रही है, उसको लेकर यूपी की तर्ज पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं, जिससे सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं व जंगली जानवरों को कंट्रोल किया जा सके इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की जाएगी।

गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कहा 75% गन्ना किसानों का भुगतान किया जा चुका है 50 करोड़ की एक और किस्त राज्य सरकार से मांग की है जो कि बहुत जल्द विभाग को मिल जाएगी साथ ही आपको बता दें कि गन्ना किसान के भुगतान में लगभग अभी 134 करोड़ का भुगतान बाकी है जबकि पहले 505 करोड़ का भुगतान किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here