
बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम छेत्रधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत वसीम को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस , सहित छरबा तिराहा से धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ में पता चला की वह अनपढ़ है और पिछले 6 साल पहले इसका निकाह हुआ था। इसके दो लड़के है , लेकिन इसकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इसकी पत्नी ने इससे तलाक लेकर अपने दोनों बच्चो के साथ अलग रहती है। शॉर्टकट से अमीर बनने के लिए वसीम ने मुजफ्फरनगर से अवैध तमंचा और कारतूस खरीदे जिसे लोगों को दिखाकर पैसे आदि लूट सके । इसी इरादे से वसीम आज सहसपुर थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को तमंचा दिखाकर लूटने के इरादे से घूम रहा था।
अभियुक्त से अवैध तमंचा बेचने वालों के संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिस पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नाम पता अभियुक्त
1. वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।
बरामदगी
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर।
2. दो जिंदा कारतूस 315 बोर।




