हरिद्वार – हरिद्वार में सिडकुल थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है। रेप के 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार हो गया और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
दरअसल पुलिस सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रंट गांव में इनामी आरोपी वाजिद को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो आरोपी के परिवार की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और इस बीच आरोपी वाजिद मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस ने काम में बाधा डालने वाली महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी। सिडकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने तीन आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।