
देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- आज से देहरादून में रसोई गैस और महंगी हो गई है। घरेलू गैस सिलिंडर पर 19 और कॉमर्शियल सिलिंडरों पर 30 रुपये बढ़ गए हैं। एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते बंद और रूट डायवर्ट होने से दून में गैस किल्लत बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ गैस के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं की जेब पर और बोझ बढ़ गया है। उत्तरांचल एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि पहले 770 रुपये में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 789 रुपये में मिलेगा जबकि कामर्शियल सिलिंडर य19 किग्राद्ध के दाम में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कामर्शियल सिलिंडर अब 1400 रुपये में मिलेगा। ये संशोधित मूल्य एक अगस्त से लागू हो गए हैं।



