आम आदमी पार्टी ने शीशमबाड़ा प्लांट पर उठाये सवाल, ज्ञापन दिया

देहरादून। उत्तराखंड का शीशमबाड़ा ट्रीटमेंट प्लांट राजनीतिक सुर्खियों में आता जा रहा है। अब आम आदमी पार्टी शीशमबाड़ा वेस्ट प्लांट को लेकर राजनीतिक कर रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक ज्ञापन भी सौंपा है। संगठन की प्रदेश पदाधिकारी उमा सिसौदिया का कहना है कि यह कूड़ा घर नियमों, कानूनों को ताक पर रखकर बनाया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी समस्या हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस कूड़ा घर के आसपास शैक्षिक संस्थान, कार्यालय व आवासीय स्थल है, जिनके कारण जनता को समस्या हो रही है तथा मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पछवादून अध्यक्ष महंत राजगिरी का कहना है कि शीशमबाड़ा वेस्ट प्लांट को तुरंत हटाया जाये और इसे अनियंत्र स्थापित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी के कुलदीप सहदेव, जितेंद्र पंत, अशोक सेमवाल, सागर रावल, सरिता गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here