आबिद रजा समेत दो लोगों के खिलाफ रंगदारी और अपहरण का केस दर्ज

abid-raza-1470299156

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं सदर क्षेत्र से एसपी के निलम्बित विधायक आबिद रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज करा दिया गया था एक झूठा मुकदमा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर थरा गांव निवासी किसान निहालउद्दीन का कहना है कि साल 2014 में उसके पुत्र पप्पू के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए वह अपने बेटे और भतीजे के साथ विधायक आबिद रजा के घर पर गया था और मदद करने की गुहार लगाई थी.

पार्टी फंड के नाम पर 25 लाख रूपये की मांग

किसान का आरोप है कि विधायक रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर ने उससे 25 लाख रूपये यह कहकर मांगे कि पार्टी फंड में जमा कराने होंगे, जिसके बाद वह उसके बेटे का नाम मुकदमे से निकलवा देंगे.

सक्सेना ने बताया कि उन्हें दिये गये प्रार्थना पत्र में किसान का आरोप है कि रजा और अजहर ने उसके बेटे पप्पू को कमरे में बंद कर दिया और कहा कि 25 लाख रूपये लेकर आओ, वरना बेटे को जान से मार देंगे.

20 लाख रूपये रजा और 5 लाख रूपये अजहर ने लिए

किसान का कहना है कि बेटियों की शादी के लिए जमा किये गये रुपये और कुछ कर्ज लेकर वह अपने भतीजे इसहाक के साथ 28 नवंबर 2014 को आबिद रजा के घर पर पहुंच गया. आरोप है कि रजा ने 20 लाख रूपये ले लिए और पांच लाख रूपये अजहर को दिलवा दिये. रूपये लेने के बाद पप्पू को छोड़ते हुए कहा गया कि अब मुकदमे से उसका नाम निकलवा दिया जायेगा.

कुछ दिनों बाद हो गई जमानत

सक्सेना के अनुसार किसान निहालउद्दीन का आरोप है कि विधायक को रुपये देने के बावजूद उनके बेटे का नाम मुकदमे से नहीं हटवाया गया और साथ ही पुलिस गिरफ्तार करने का दबाव भी बनाने लगी. इस पर उन्होंने 11 दिसंबर 2014 को बेटे को अदालत में हाजिर करा दिया, जिसकी कुछ दिनों बाद जमानत हो गई. इसके बाद वह अपने रूपये वापस लेने रजा के पास गया, तो वह टालमटोल करने लगे.

गोली मारने की धमकी

पीड़ित का आरोप है कि 16 मई 2015 को जब वह रुपये मांगने गया तो विधायक आबिद रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर ने उससे गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी. तब से पीड़ित और उसका परिवार दहशत के साये में है. इसी वजह से वह अब तक चुप रहा.

सक्सेना ने बताया कि सितम्बर में पीड़ित की तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक :नगर: अनिल यादव ने सदर कोतवाल को साक्ष्य के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे. जांच के बाद शुक्रवार रात निलम्बित विधायक आबिद रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here