आफत की बारिश:-कैम्पटी फॉल में भरा मलबा,पर्यटकों के जाने पर लगी रोक

0
572

मसूरी:-उत्तराखंड में इन दिनों बादल आफत बनकर बरस रहे हैं,गढ़वाल हो या कुंमाऊँ दोनों जगह के पहाड़ों में बरसता पानी परेशानी का सबब बन रहा है।

ऊधर मसूरी के पास कैंपटी फॉल में भारी बारिश के चलते पानी बढ़ गया। इसके चलते पुलिस ने सैलानियों के जाने पर रोक लगा दी है। कैंपटी की मुख्य झील पूरी तरह से मलबे से भर गई है। ऐसे में पुलिस ने पर्यटकों को झरने में जाने से रोक दिया है। भारी बारिश से झरने का बहाव भी तेज हो गया है। इससे सुरक्षा की दृष्टि से सैलानियों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

कुछ पर्यटक झील और झरने की फोटो लेने के लिए जा रहे हैं। वे दूर से ही फोटो लेकर वापस आ रहे हैं। कैंपटी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।वहीं सोमवार को गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 39 सैलानियों का चालान किया गया। इसमें बिना मास्क के 31 और 8 सैलानियों का सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here