नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक सरिता सिंह ने धमकी भरे फोन आने की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें अज्ञात नंबरों से अश्लील एवं धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
पूर्वोत्तर दिल्ली की पुलिस के पास 19 सितंबर को दर्ज करायी अपनी शिकायत में रोहतासनगर की विधायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील एवं धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले में जांच शुरू हो गयी है. ’’ उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि फोन इंटरनेट के माध्यम से किए गए इसलिए हमें फोन करने वाले का पता लगाने में मुश्किल हो रही है. ’’ उन्होंने बताया कि विधायक ने पुलिस को उनका कॉल डिटेल खंगालने की अनुमति दे दी है .