रविवार को दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान-शमशान वाले बयान पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है. पीएम के बयान पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं हैं. लालू यादव ने सख्त तेवर अपनाते हुए पीएम मोदी को ‘तानाशाह प्रधानमंत्री’ बता दिया है. देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा. जनाब आप पीएम हो, इतनी ओछी, छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए’.
एक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का अब कोई स्तर नहीं रह गया है. वो बहुत फ्रस्ट्रेशन में हैं इसलिए अनाप शनाप बातें बोल रहे हैं. लालू ने कहा कि ये लोग समाज में सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं.