चंडीगढ़: आप की पंजाब इकाई की महिला शाखा की प्रमुख बलजिंदर कौर ने दिल्ली के विधायक देविंदर सहरावत के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. कौर ने आरोप लगाया कि सहरावत महिलाओं को बदनाम कर रहे हैं.
सहरावत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के बदले महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनके इस पत्र के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.
कौर की अगुवाई वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष परमजीत कौर लांद्रा से मुलाकात की और दिल्ली के विधायक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करायी.
तलवंडी साबो से आप की उम्मीदवार कौर ने कहा कि सहरावत के पत्र से वे आहत हुई है. उन्होंने इस पत्र को पंजाब की महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश बताया है.
काले जादू का गंभीर आरोप
आप विधायक देविंदर सहरावत पर उनके पिता राम प्रकाश सहरावत ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि सहरावत काला जादू औऱ तंत्र मंत्र में शामिल हैं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पीटीआई के मुताबिक चिट्ठी में राम प्रकाश ने लिखा था, ‘’सेना में काम करते हुए देविंदर सहरावत 2005 में कोई कोर्स करने जबलपुर गए थे. वहां उन्होंने काले जादू की ट्रेनिंग ली थी. काला जादू सीखते समय देविंदर सहरावत नर्वस ब्रेकडाउन के शिकार हो गए थे. उन्होंने अपने दो बेटों को भेजकर देवेंद्र सहरावत को एयर एंबुलेंस से दिल्ली बुलाया था. दिल्ली के विमहांस अस्पताल में देवेंद्र का इलाज चला था.