देहरादून- गंगा की स्वच्छता को लेकर अनशन पर बैठे गोपाल दास के गायब होने का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। 5 दिसंबर को एम्स से दून अस्पताल में शिफ्ट हुए गोपाल दास अचानक लापता हो गए थे। गोपाल दास के मामले को लेकर आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क पर आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने खनन माफियाओं के खिलाफ अनशन पर बैठे गोपाल दास को अस्पताल में शिफ्ट करने के नाम पर गायब कर दिया। एक तरफ तो भाजपा सरकार गंगा के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने की बात करती है और हिंदुत्व की बात करती है और दूसरी तरफ ऐसे संतो के साथ इस तरह का काम कर रही है। सरकार ने खनन माफियाओं के कहने पर इस तरह का कृत किया है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि सरकार भी खनन माफियाओं के साथ मिली हुई है।