नयी दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त करने के दिल्ली सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है. जिसके मद्देनजर इन विधायकों को विशेष सत्र और भविष्य के सभी सत्रों में भाग लेने से रोक दिया जाना चाहिए.
माकन ने साथ ही कहा कि आप के तीन पूर्व मंत्रियों- जितेंद्र सिंह तोमर, आसिम अहमद खान और संदीप कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं और इसलिए विशेष सत्र में विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया जाना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने भी मांग की है कि संसदीय सचिव नियुक्त किए 21 विधायकों को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने से रोक देना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है जिसने दिल्ली सरकार के संसदीय सचिव के फैसले पर सवाल खड़े कर दिये थे.