आप की जमीन मजबूत बनाने के लिए केजरीवाल का पंजाब में नया वादा,पढ़िए पूरी खबर…

0
754

arvind-kejriwal_-mohan-bhagwat_big-2

जालंधर: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानाभा चुनाव के पहले आप की जमीन मजबूत बनाने के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों से ‘‘रेड’’ (छापा) राज समाप्त करने का वादा किया और राधास्वामी पंथ के प्रमुख गुरिन्दर सिंह ढिल्लन से मुलाकात की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तीन हफ्तों के अंदर दूसरी बार पंजाब आए हैं. केजरीवाल ने कालाधन उजागर किए जाने की योजना का जिक्र करते केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आयकर विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश भर में व्यापारियों को निशाना बना रहा है वहीं विजय माल्या जैसे बड़े कारोबारी मुक्त घूम रहे हैं.

परंपरागत रूप से भाजपा समर्थक माने जाने वाले कारोबारी समाज को अपनी ओर लुभाने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि आप अगर अगली सरकार बनाती है तो वह ‘‘रेड’’ राज समाप्त करेगी और राज्य में कारोबार के अनुकूल नीतियां लाएगी जैसा उसने दिल्ली में किया है.

केजरीवाल ने राधा स्वामी पंथ के प्रमुख गुरिन्दर सिंह ढिल्लन से भी ब्यास में मुलाकात की. राज्य में इस मत को मानने वालों की अच्छी खासी संख्या है. केजरीवाल ने राधास्वामी मुख्यालय में ढिल्लन से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 30 मिनट चली.

आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, उन लोगों ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य पर विचार विमर्श किया.’’ इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ब्यास में राधा स्वामी मत के प्रमुख से मुलाकात कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here