![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/dehradun-conference-hindustan-dehradun-addresses-thursday-president_5bc252e4-c921-11e6-ad67-c7f41c1c9a76-300x176.jpg)
दरसल कल रूद्र प्रयाग के फाटा के निकट हुई इस दुर्घटना जिसमें युवती के नदी पार करते हुए ट्रॉली से गिर कर उसकी मौत हो गई थी और उस नदी का पुल आपदा में नष्ट हो गया गया था।भटट् ने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश् के मुख्यमंत्री व सरकार संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान हुई छति के जिन कार्यो का पुनर्निर्माण होने से रह गया है उन्हें यह सरकार शीघ्रता से पूरा करेगी।