आपकी मेकअप किट में हो सकती है धीमा जहर, कैसे बचें!

आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ में हर कोई सुंदर तो दिखना चाहता है लेकिन इतना समय नहीं होता कि खुद के लिए समय निकाला जाये। जिसके चलते महिलायें मंहगी-मंहगी क्रीम का उपयोग करती हैं जिनसे कुछ समय के लिए त्वचा अच्छी तो दिखती है किंतु कुछ समय बाद फिर से वैसी ही थकान और झूरियां चेहरे पर दिखाई देने लगती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जो भी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स आप इस्तेमाल करती हैं वो आपके लिए कितने सही हैं? शायद ही हम कभी खाने की चीजों के तरह मेकअप के इंग्रीडिएंट्स चेक करते हों। शायद आपको पता नहीं होगा कि ये हमारी हेल्थ पर कितना बुरा असर डालते हैं। यहां हम आपको 5 टॉक्सिक इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं तो मेकअप के सामान में शामिल हैं और आपको नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Parabens: इस प्रिजर्वेटिव में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं जिनका संबंध ब्रेस्ट कैंसर, हार्मोन का असंतुलन, एलर्जी से है।
Triclosan: यह एक सिंथेटिक एंटीबैक्टेरियल इंग्रीडिएंट हैं जो पेस्टिसाइड के तौर पर रजिस्टर्ड है। यह कैंसर का कारण बनता है और हैंड सैनिटाइजर में शामिल होता है।
ऑर्टिफिशियल सिंथेटिक फ्रेगनेंस एलर्जी का कारण तो है ही साथ ही ये अस्थमा के अटैक का कारण भी बन सकती है। ऐसा भी कहा जाता है कि इससे इम्यून सिस्टम डैमेज, कैंसर, ब्रैन डैमेज भी हो सकता है।
Sodium lauryl sulfate और sodium laureth sulfate ये इंग्रीडिएंटिस डिटेर्जेंट हैं जो त्वचा की ऊपरी लेयर को खराब कर इम्यून सिस्टम डैमेज करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here