आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा- धामी

हरिद्वार -हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम ’’आयुष संवाद’’-उत्तराखण्ड आयुष: संसाधन एवं संभावनायें’’ में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री पोत परिवहन और जल मार्ग, आयुष, भारत सरकार सर्वानन्द सोनोवाल ने शिरकत की… कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड का चहुमुखी विकास होने का दावा किया… और साथ हीं उन्होंने आने वाले दशक को उत्तराखण्ड का होने वाला दशक बताया…. इस दौरान  उन्होंने उत्तराखण्ड का 25वां स्थापना दिवस मनाने की बात कही…और कहा कि हमारा राज्य उत्तराखंड हर क्षेत्र में हिन्दुस्तान का अग्रणी राज्य होगा…और भारत सरकार की उत्तराखण्ड राज्य से जो भी अपेक्षायें होंगीं, उन्हें हम पूरा करेंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here