उधम सिंह नगर/काशीपुर – विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हुई बिजली की मोटरो का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए की चोरियों का अभिलंब खुलासा किया जाए।
इसी के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने काशीपुर में पुलिस टीम का गठन कर चोरियों का खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए। इसी का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पानी की मोटर चोरियों के खुलासे को लेकर एक टीम का गठन किया।
टीम ने सुराग रस्सी करते हुए चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस टीम लग गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और उन्होंने आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटर बरामद कर सात अभियुक्तों को चोरी की मोटर और मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।
आज घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया की इन लोगों ने नशे की पूर्ति करने के लिए इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया। यह लोग खेतों में लगी पानी की मोटर पर हाथ साफ करते थे। आज पुलिस ने मोहित निवासी भीम नगर, लखविंदर सिंह निवासी मेहता वन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह निवासी बजरपट्टी, अनुज कश्यप निवासी गढ़ी इंद्रजीत, रोहित निवासी केला मोड़, सुधांशु निवासी बजरपट्टी और गुड्डू कबाड़ी निवासी गीता कॉलोनी को चोरियों की मोटरों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मय माल के साथ आज समस्त अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभी और भी मोटर इन से बरामद करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।