देहरादून- राजधानी देहरादून मे बीते दिनों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर आदेश बालियान हत्याकांड में पुलिस ने यूपी से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अनुज तोमर और अजीत को बागपत से पकड़ा है। इस शूटरों के पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और कार भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इन्हें एक-एक लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। बता दें की अभी तक इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सचिन तोमर पुलिस की गिरफ्त मे नहीं आया है। सचिन की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड की पुलिस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है। इस हत्याकांज में पुलिस अब तक चार लोगों को जेल भी भेज चुकी है।आपको बता दे कि 18 सितंबर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने ईंट, बजरी सप्लायर आदेश बालियान की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि हत्याकांड को लेन-देन के चलते बागपत, उत्तर प्रदेश निवासी सचिन तोमर ने अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीमों को बागपतए हरियाणा, दिल्ली व मेरठ भेजा गया था, लेकिन अभी भी इस घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।