आदेश बालियान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बतायी हत्या करने की यह वजह……..

देहरादून- चर्चित आदेश बालियान हत्याकांड मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज सुबह हत्या में प्रयुक्त तमंचे व कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया है। उक्त हत्याकांड में शामिल चार अन्य बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बीते माह विधानसभा सत्र के दौरान दिन दहाड़े बदमाशों ने बालावाला क्षेत्र में रेत बजरी व्यवसायी आदेश बालियान की हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि उक्त हत्या को सचिन तोमर ने अपने साथियों सहित अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी सचिन तोमर पुलिस गिरफ्त से बाहर था, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हत्याकाड का मुख्य आरोपी सचिन तोमर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किसी साथी से मिलने आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना रानीपोखरी व रायपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को सचिन तोमर एक बस से उतर कर आता हुआ दिखायी दिया। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास रखे बैग से एक तमंचा, दो कारतूस व घटना वाले दिन पहने हुए कपड़े भी बरामद किये। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आदेश बालियान ने उसका ट्रेक्टर जबरदस्ती हथिया लिया था, और वह उसके साथ गाली गलौज किया करता था, इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here