आतंक पर करारा जवाब देने की तैयारी करें प्रधानमंत्री

uri_encounter_reuters_650

 

हरिद्वार : उड़ी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए पूरे देश के साथ-साथ संत समाज भी चिंतित है। उनका भी कहना है कि इस तरह के आतंकी हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि अब सिर्फ जुमलेबाजी से ही काम नहीं चल सकता, पाक को सबक सिखाने के लिए ठोस कार्रवाई करनी होगी। यह बात जयराम आश्रम में आयोजित संत समाज की बैठक में आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कही।

बुधवार को उत्तरी हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम में आयोजित संत समाज की बैठक में उड़ी में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर संतों ने उनके परिजनों को हर संभव मदद देने का आह्वान किया।

बैठक में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा में तैनात जवान आखिर कब तक अपना बलिदान देते रहेंगे। दिन प्रतिदिन आतंकी हमले होने के बावजूद प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बावजूद प्रधानमंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं।

बैठक में उदासीन अखाड़ा बड़ा के महंत रघुनंदन मुनि महाराज ने कहा कि संत समाज भी शहीदों के जवान होने से आहत है। बैठक में संतों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हरिद्वार आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के साथ-साथ टीवी पर गंगा आरती का सीधा प्रसारण देखने वाले हजारों लोगों को भी गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता की शपथ लेनी होगी। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल, जयपाल, गिरीश कुमार आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here