नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को 15 अगस्त को लेकर चेताया हैं। एजेंसी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान का खतरा है। एजेंसी ने डोभाल को बताया है कि आंतकी संगठन किसी भी हद तक जा सकते है। इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर कोई भी कमी ना आए। मोदी की सुरक्षा को देखते हुए इस बार मंच को बुलेटप्रूफ बनाने को कहा गया है। एजेंसी ने आशंका जतायी है कि आंतकी संगठन ड्रोन से हमला भी कर सकते है ऐसे किसी भी ड्रोन से बचने के लिए इस बार लालकिले पर किस्म के एचडी कैमरे तैनात किए जा रहे हैं। ये कैमरे लालकिले के गुंबद से लेकर चारों तरफ के 20 किलोमीटर परिधि के इलाके को देखेंगे। कैमरे का नाम फ्यूजीनॉन डिजीपॉवर 101 हैं।एक कैमरे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं । कैमरे की से आसमान में उड़ता कोई परिंदा भी बच नही पाएगा।