आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ फ्रांस :फ्रांसीसी मंत्री

The Defence Minister of France, Mr. Jean-Yves Le Drian calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on September 23, 2016.

नई दिल्ली : उरी हमले के कुछ दिन बाद फ्रांस ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और उसने भारत के साथ आतंकवाद निरोधक सहयोग को मजबूत करने का संकल्प जताया। फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यीव ल द्रयों ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फ्रांस का रुख बयां किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार बैठक में फ्रांसीसी मंत्री ने 18 सितंबर को उरी में सीमापार से आए आतंकियों के हमले में मारे गये सैनिकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। वक्तव्य के अनुसार ल द्रयों ने भारत के साथ द्विपक्षीय आतंकवाद निरोधक सहयोग को मजबूत करने का संकल्प जताया और कहा कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ खड़ा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

मोदी ने आज दिन में फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर होने का स्वागत किया और इसके तेजी से तथा समय पर क्रियान्वयन की बात कही।

भारत और फ्रांस ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो (करीब 59,000 करोड़ रुपये) के सौदे पर हस्ताक्षर किये थे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और ल द्रयों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। मोदी ने 16 महीने पहले अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान 36 राफेल विमान खरीदने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here