आठ सितंबर कों छात्रसंघ चुनाव, पुलिस ने कसी कमर, इन 58 छात्रों कों किया पाबंद…..

0
937

देहरादून- उत्तराखंड के महाविद्यालयो में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। दून के डीएवी पीजी कॉलेज में आगामी आठ सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों और किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले, इसके लिए पुलिस ने कॉलेज के विभिन्न संगठनों के 58 छात्रों को पाबंद कर दिया है। साथ ही अराजकता फैलाने वाले छात्रों से सख्ती से निपटने की भी चेतावनी दी है। डीएवी छात्रसंघ चुनाव पुलिस प्रशासन के लिए हर बार चुनौती भरा होता है। चुनाव के दौरान छात्रों के बीच होने वाले विवादों से निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसलिए डालनवाला पुलिस ने विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े ऐसे छात्र, जिनकी ओर से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका है उन्हें चिह्नित किया है। साथ ही उन्हें पाबंद करने के लिए रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट को भेज दी है। पाबंद किए गए सभी छात्रों कों आज से सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होने के नोटिस दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here