नई दिल्ली : परंपराओं से अलग हटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दशहरा के अवसर पर लखनऊ में ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में हिस्सा लेंगे। इसे प्रधानमंत्री की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों से जुड़ने के एक और प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जहां अगले वर्ष के प्रारंभ में चुनाव होना है। जानकारी के अनुसार, मोदी आज शाम दशहरा मनाने लखनऊ पहुंचेंगे और इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लखनऊ में पीएम मोदी के आने से पहले पोस्टर लग गए. लखनऊ वेलकम्स एवेंजर्स ऑफ उरी. यानी उरी का बदला लेने वालों का स्वागत है. संकेत साफ है कि उरी का बदला पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया इसलिए विजयादशमी पर स्वागत है. पोस्टर डिजाइन करने वाले ने पीएम की फोटो भी चुन कर लगाई.
मोदी के लखनऊ में दशहरा के मौके पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का काफी महत्व है क्योंकि उत्तरप्रदेश में अगले साल के प्रारंभ में चुनाव होने हैं जहां भाजपा 15 वर्षों के अंतराल के बाद राज्य में सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। यहां भाजपा का मुकाबला सत्तारूढ़ सपा और मुख्य विपक्षी पार्टी मायावती की बसपा से है। ऐशबाग रामलीला को बहुलतावादी समाज और गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।