आज रुद्रपुर में महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्बेट में करेंगे बाघ का दीदार……

रुद्रपुर- रुद्रपुर में महासभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंचे। उनका विशेष विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह करीब सात बजकर छह मिनट पर उतरा। मौसम खराब होने के कारण उनका एमआइ-7 हेलीकॉप्टर से आगे की उड़ान नहीं भर सका। वह करीब चार घंटे तक एयरपोर्ट के अंदर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रुके रहे। मौसम खुलने के बाद पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से कालागढ़ के लिए उड़ा भरी। करीब 12 बजे पीएम मोदी कालागढ़ पहुंचे। पीएम मोदी जिम कार्बेट पार्क में बाघ का दीदार करेेंगे। पीएम मोदी का रुद्रपुर से पहले देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने का कार्यक्रम भी बेहद गोपनीय रखा गया। जब वह हेलीकॉप्टर से उतरे तो उस समय सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां नहीं पहुंचे। तब तक मोदी कार में बैठकर एयरपोर्ट स्थित स्टेट हाउस में पहुंच गए। इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आवास से जौलीग्रांट के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते से ही लौट गए। बताया जा रहा है कि मौसम साफ होने पर रुद्रपुर रैली से पहले पीएम कार्बेट पार्क जाएंगे और वहां करीब दो घंटे रहेंगे। इसके बाद ही रुद्रपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। रुद्रपुर में विजयी शंखनाद रैली से पीएम उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। वह यहां सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रुपये की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। एफसीआइ ग्राउंड (मोदी मैदान) में उनका एक घंटे का संबोधन रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here