नई दिल्ली। दिल्ली में एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी पर बुधवार दिन भर हुए हंगामे के बाद आज भी सियासी संग्राम जारी रहने के आसार हैं। रामकिशन का आज सुबह 10 बजे हरियाणा के भिवानी में उनके पैतृक गांव बामला में अंतिम संस्कार होगा। ऐसे में तमाम नेताओं का वहां पहुंचना शुरू हो गया है।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही शव के साथ बामला पहुंच गए। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन भी परिवारवालों से मिले हैं। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दोनों ने ऐलान किया है कि वो भिवानी में रामकिशन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वो राम किशन के गांव जाएंगे और परिवारवालों से मिलेंगे।