आज से शुरू होने वाले विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र के चलते सोमवार और मंगलवार को विधानसभा के आसापास विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे।
- जौलीग्रांट से शहर की ओर आने वाली सिटी बसें कैलाश अस्पताल से यू टर्न ले लेंगी तो अन्य भारी वाहन दूधली मार्ग से होकर जाएंगे।
- देहरादून से हरिद्वार जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक से किद्दूवाला, रायपुर रोड, स्पोर्ट्स कॉलेज, बालावाला, मियांवाला होते हुए जाएंगे।
- ’मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड, फव्वारा चौक, नेहरू ग्राम, बालावाला और हर्रावाला होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
- ’राजपुर से आइएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर, सहारनपुर चौक होते हुए चलेंगे।
हालांकि, स्थानीय निवासियों के वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा।