आज और कल रहेंगे देहरादून के रूट डाइवर्ट

आज से शुरू होने वाले विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र के चलते सोमवार और मंगलवार को विधानसभा के आसापास विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे।

Dehradun Traffic

  • जौलीग्रांट से शहर की ओर आने वाली सिटी बसें कैलाश अस्पताल से यू टर्न ले लेंगी तो अन्य भारी वाहन दूधली मार्ग से होकर जाएंगे।
  • देहरादून से हरिद्वार जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक से किद्दूवाला, रायपुर रोड, स्पोर्ट्स कॉलेज, बालावाला, मियांवाला होते हुए जाएंगे।
  • ’मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड, फव्वारा चौक, नेहरू ग्राम, बालावाला और हर्रावाला होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
  • ’राजपुर से आइएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर, सहारनपुर चौक होते हुए चलेंगे।

हालांकि, स्थानीय निवासियों के वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here