
नैनीताल/ देहरादून। नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे है। सुबह से ही बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। फेसबुक वाल हो या ट्विटर, व्हाट्सएप हो या अन्य माध्यम, लगातार एसएसपी को शुभाकामनाएं दे रहे हैं। इसका कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी का मिलनसार तथा जनता के कामों को अपना समझ कर करना तो है ही अन्य कई कारण भी है जिनके कारण एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी को बधाइयां मिल रही हैं। इसका प्रमुख कारण है उनका आज जन्मदिन होना, जिसके कारण इस युवा अधिकारी को लगातार लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शुभकामना देने वालों में समाजसेवी, राजनेता, अधिकारी तो हैं ही मीडिया जगत के लोग भी शामिल हैं जो अपने प्रिय अधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना कर रहे हैं। जन्मदिन पर विज़न2020 की ओर से लोकप्रिय अधिकारी जन्मेजय खंडूरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करें उनका भाव और प्रभाव दिन पर दिन बढ़ता रहे तथा वे जनता की सेवा में और मुखर होकर लगे रहे।




