आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा।

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में आज आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हर कोई अपनी भागीदारी देकर आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जश्न में डूबा हुआ है। जहां राजनीतिक पार्टियां या सामाजिक संगठन तिरंगे की आन बान शान में रेलियां निकाल रहे हैं। वही लक्सर में उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी व जवान भी पीछे नहीं हट रहे।

लक्सर कोतवाली पुलिस के साथ लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में लक्सर रुड़की तिराहे से लेकर मेन बाजार से होते हुए।

विभिन्न मार्गो पर पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को लेकर देश भक्ति के नारों के साथ यात्रा निकाली।

यात्रा के दौरान लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल भीकमपुर चौकी प्रभारी मनोज मंगवाई रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी बाजार चौकी प्रभारी नीरज रावत सहित कई सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here