
उधम सिंह नगर/जसपुर – आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए प्रदेश में जगह जगह निजी संस्थाओं और सरकारी विभागों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समीति के कर्मचारियो ने आज आजादी का अमृत मोहत्सव मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली जो जसपूर समिति से शुरू होकर जसपुर मेन बाजार होते हुए फीका पार समिति तक निकाली गई। यात्रा में शहर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
सहकारी समिति के कर्मचारी वरुण चौधरी ने बताया कि आजादी के अमृत मोहत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा हो इसलिए जसपुर वासियों को ये ही संदेश है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगे और सभी लोग आजादी का अमृत महोत्सव मनाये।