हरिद्वार – आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला कारागार में 14 अगस्त तक खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खेल से लेकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होंगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला के पहले दिन क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता से शुरुआत की गई।
रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में आजादी के 75वें महोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
जिला कारागार अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 10 टीम बंदियों की बनाई गई। पहले दिन बैरक नंबर एक व पांच के बीच दस-दस ओवरों का मैच हुआ।
जिसमें बैरक नंबर पांच की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में छह विकेट खोकर 130 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैरक नंबर एक की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 72 रन बना पाई।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज व कैरम बोर्ड की प्रतियोगिताएं होगी। इसके साथ ही प्रत्येक बैरक के अहाते में 75 तिरंगे लगाए जाएंगे।