
देहरादून-देहरादून के लच्छीवाला रेंज के जंगलों में भीषण आग लग गयी । जिस पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग और जंगलात के कर्मचारी जुटे हैं। लेकिन तेज हवाएं आग बुझाने की कोशिश में रोड़ा साबित हो रही हैं। बहरहाल वनकर्मियों की आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। वहीं आग की लपटों और धुएं के बीच मुख्य मार्ग से गुज़रने वाले मुसाफिरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।



