प्रदेश में भले ही कांग्रेस मजबूत विपक्ष के तौर पर न नजर आ रहा हो लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ विधायको को अब भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का डर इस कदर सताने लगा है की अब वो खुले मंचो से अपने आप को खतरा होने की बात कह रहे है। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर रायपुर से चुनाव जीते विधायक उमेश शर्मा काउ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से अपने को खतरा बताया है। विधायक उमेश शर्मा काउ ने कहा की कांग्रेस के लिए वो लगातार किरकिरी बने हुए है. इसलिए उन्हें कांग्रेस नेताओं से डर है।
आपको बता दे की प्रदेश में केंद्र सरकार के द्वारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सभी पूर्व विधायको को सुरक्षा दी गयी थी — जिसमे अब प्राप्त सूत्रों के अनुसार कटोती करने के आदेश दिए गए है — और इन्हीं आदेशो के अनुरूप केंद्र के द्वारा दी गयी सुरक्षा को हटाने का निर्णय लिया गया है।