

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दादरी की तरफ तकरीबन 1 किलोमीटर आगे कोटगांव फाटक पर रेलवे ट्रैक के बीच में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई और जब शव की पहचान हुई तो गाजियाबाद के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । यह शव 2012 बैच के IAS मुकेश पांडे का था । मुकेश पांडे 31 जुलाई को बिहार के जिला बक्सर के जिला अधिकारी नियुक्त हुए थे । मुकेश पांडे की आत्महत्या पर फिलहाल पर्दा पड़ा हुआ है कि ऐसे क्या कारण थे जो उनको यह कदम उठाना पड़ा हालांकि उनके पास से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने साफ लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं साथ ही उनका शव मिलने के बाद जिन लोगों को सूचना देनी है उनके नाम और नंबर उसी साइट नोट में लिखे थे। करीब 8. 40 पर जीआरपी पुलिस ने यह शव ट्रैक पर देखा और उसके बाद अपने अधिकारियों को सूचना दी इससे कुछ देर पहले ही पद्मावत एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी थी ।

मौके पर मुकेश पांडे की पत्नी और उनके ससुराल वाले भी पहुंचे जिनका रो रो कर बुरा हाल था । मुकेश पांडे ने जानलेवा कदम क्यों उठाया इसका पता तो जांच के बाद चलेगा लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश ने दिल्ली में भी आत्महत्या की कोशिश की थी। मुकेश दिल्ली के चाणक्यपुरी के 7 सितारा होटल द लीला में ठहरे थे वहां बताया जा रहा है जिन्होंने अपने परिवार को फोन करके बताया था कि आत्महत्या करने जा रहे हैं इसके बाद इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई दिल्ली पुलिस ने मुकेश पांडे को ढूंढने की भरकस कोशिश की लेकिन मुकेश पांडेय अपना फोन होटल में ही छोड़कर लापता हो गए थे ।मुकेश गाजियाबाद कैसे पहुंचे और गाजियाबाद स्टेशन से इतनी दूर आकर उन्होंने सुसाइड क्यों किया साथ ही उन्होंने सुसाइड क्यों किया यह सारे वह सवाल है जो पुलिस को अभी तलाश में है एक IAS की मौत के बाद तमाम गाजियाबाद का प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर मौजूद है ।मौके पर डॉग स्क्वाड और डिप्टी डायरेक्टर फोरेंसिक साइंस भी पड़ताल कर रहे हैं