पाच अगस्त से ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनरो पर आईएस के हमले का खतरा मंडरा रहा है। इसके मद्देनजर यहाँ की सरकार ने रियो और आसपास के क्षेत्र में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए है। ओलंपिक सुरक्षा के लिए ब्राजील के साथ अमेरिका के अलावा फ्रांस भी आ गया है। फ्रांस, जर्मनी और अन्य पश्चिमी देशो में लगातार हो रहे हमलो को देखते हुए ब्राजील में ओलंपिक गेम की सुरक्षा को कड़ा करने का काम पिछले कुछ महीनो से शुरू हो गया है। अमेरिका ब्राजीली सुरक्षाकर्मियों को रसायन हमलो से लोहा लेने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। रियो के करीब और जहां-जहां एथलीट ठहरेंगे, उन होटलों व रेस्तराओ में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए है।