देश में पहली दफा खतरनाक आतंकी संगठन आईएस ने हमला किया है.पुलिस ने आंतकियों की बड़ी साजिश को विफल करते हुए एक बड़ी हादसे को टाल दिया हैं। बीते दिन आंतकियों की घुसपैठ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की थी। इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता पुलिस के सर्च ऑपरेशन ने घंटों की मशक्कत के बाद एक आंतकी को मार गिराया।
बता दे कि आंतकी देश में पूरी तैयारी के साथ हमला करने करने थे। पुलिस ने मौके से कई ऐसे सामान एकत्र किए है जिससे आंतकी योजनाओं का पता चला।
लखनऊ में एनकाउंटर में मारे गए कथित आतंकी सैफुल्लाह के पास से आठ ऑटोमेटिक पिस्तौल और बम बनाने का सामना बरामद हुआ है. साथ ही साढ़े छह सौ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये भी पता चला है कि मारे जाने से पहले सैफुल्ला ने पचास राउंड गोलियां भी चलाई. यही नहीं उनके पास से भारतीय रेलवे का नक्शा भी मिला है.
रेलवे के नक्शे के साथ ही पुलिस को कई पासपोर्ट और अन्य सामान मिले हैं. ये आतंकी सीरिया में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में थे. पुलिस भी बरामद सामानों की जांच कर रही है. आतंकियों के पास अत्याधुनिक गैजेट मिले हैं. जिस मकान में सैफुल्लाह मारा गया है वह आतंकियों का हाईड आउट था.
मध्यप्रदेश में ट्रेन में विस्फोट को अंजाम देने के बाद मास्टरमाइंड अतीफ मुजफ्फर अपने साथियों के साथ लखनऊ के उसी घर में आने वाला था जिसमें एनकाउंटर हुआ है. पुलिस इस बारे में सारी जानकारी खंगालने में लगी है. इसके साथ ही कई अन्य संदिग्धों की लिस्ट बनाई जा रही है.