देहरादून/ऋषिकेश – ऋषिकेश के एसपीएस अस्पताल की लापरवाही से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कल रात को वे अपनी 8 माह की बच्ची को उल्टी होने पर अस्पताल लेके आए। जिस पर डॉक्टरों ने सुबह आने को कहा। लेकिन जब 7 बजे वे अस्पताल आए तो ओपीडी और इमरजेंसी में भटकते रहे।
लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती नहीं किया। जिसके कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड दिया।
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओपीडी 8 बजे खुलती है अगर कहीं डॉक्टरों की गलती होगी तो उसकी जांच की जाएगी।