हरिद्वार/लक्सर – लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद द्वारा मेले में अश्लील डांस के खिलाफ विधानसभा में प्रश्न उठाने पर लोगों ने सही ठहराया और विधायक की तारीफ की है।
समाजसेवी परवेज अली ने कहा कि कुछ लोगों ने काठा पीर मेले का ठेका बहुत महंगा लिया था।
जिसमें ठेकेदार द्वारा दुकानदारों से ज्यादा वसूली की गई है। उन्होंने कहा लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कई जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में आवाज उठाई है। जिनमें काठा पीर मेले में अश्लील डांस का मुद्दा जो उन्होंने सही उठाया है।
वही सुल्तानपुर से सामाजिक कार्यकर्ता परवेज खत्री ने भी कहा कि काठा पीर मेले में जो मोहम्मद शहजाद विधायक लक्सर ने जो जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में प्रश्न उठाया था, वह बिल्कुल सही था। उन्होंने कहा कुछ लोग विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। वह लोग अपने गिरेबान में नहीं झाकते की उन्होंने क्या-क्या किया है। उन्होंने कहा सुल्तानपुर से पहले भी विधायक रहे हैं। किसी ने भी शुगर मिल के खिलाफ नशे के खिलाफ व अन्य मुद्दों पर विधानसभा में जनता की आवाज नहीं उठाई उन्होंने कहा मोहम्मद शहजाद विधायक ने जो जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में आवाज उठाई है वह बिल्कुल सही है।
समाजसेवी मुजफ्फर राणा ने कहा कि कुछ लोग लक्सर से लोकप्रिय विधायक मोहम्मद शहजाद को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग विधायक पर आरोप लगा रहे हैं वह बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने कहा काठा पीर शाह मोहम्मद शाह लाखों लोगों की आस्था के केंद्र है, जहां पर अश्लील डांस नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा लोगों ने इस तरह के कार्य से कमाई का जरिया बना लिया है, जो बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा लक्सर विधायक द्वारा जो जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में जनता की आवाज उठाई है। वह बिल्कुल सही और सत्य है जिसकी सभी क्षेत्र के लोग तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा आरोप लगाने से पहले सभी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कि मे किस तरह से और क्या कार्य कर रहा हूं उनके साथ प्रेस वार्ता के दौरान दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे।