दारोगा जी के गाने का पहला मुखड़ा सुनकर लगता हैं कि राजकपूर साहब पर फिल्माया गया गीत – एक दिन बिक जायेगा, माटी के मोल। जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल….., गीत वे गा रहे हैं। लेकिन अगले ही पल वह थोड़ा सा गीत में बदलाव करते हैं। जिस पर पूरा थाना ठहाका लगाकर दारोगा जी की वाहवाही करता है