नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुर्ख्सजी की बेटी शर्मिष्ठा मुर्खजी ने फेसबूक पर अश्लीन मैसेज करने वाले शक्स को बेनकाब किया है। षमिष्ठा ने लिखा है कि एक विकृत मानसिकता वाला आदमी मुझे अश्लीन मैसेज भेज रहा है। पले मैने सोचा कि इग्नोर करके ब्लॉक कर दूं। लेकिन फिर मैने सोचा कि चुप रहने से इसका हौसला बढ़ जाएगा और यह दूसरी लड़कियों के साथ भी एंसी ही करेगा। ब्लॉक करना और फेसबुक सक शिकायत करना काफी नही है। शमिश्ठाने बताया कि पार्थ मंडल नाम का व्यक्ति उनको मैसेज करके परेशान कर रहा है। उन्होंने उस व्यक्ति के किए मैसेज को अपनी फैसबुक अकांउट में सावग्जनिक किया है।
उन्होंने आगे लिखा हे कि ऐसा व्यक्ति को सामने लाना चाहिए और शमिंदा काना चाहिए। इसके साथ ही शमिष्ठा ने लोगों से अपील की है कि इस पोस्ट को इतना शेयर करे और कमेंट बॉक्स में उसे टैग भी करे ताकि ऐसे बददिमाग लोगों की हरकतों को हल्के में ना लिया जाए।